अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र से नगर परिषद और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से की शुरू।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अतिक्रमण हटाओ मेगा अभियान के तहत बुधवार को झाझा के सबसे पहले रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र से अभियान की शुरुआत नगर परिषद और रेलवे प्रशासन ने संयुक्त रूप से शुरू किया। सुबह 11 बजे से जेसीबी के
साथ नप के स्वच्छता एवं अवशिष्ट पदाधिकारी मोनिका कुमारी, रेलवे आईओडब्ल्यू के अधिकारी निशांत कुमार, सागर कुमार एवं अन्य नप कर्मियो ने स्टेशन चौक से मुख्य बाजार से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़कों पर से अस्थाई लगे दुकानों को जेसीबी से हटाते
हुए सड़कों की चौड़ाई बनाई। उसके बाद मछली पट्टी से लेकर पुराने बोड़वा स्टैंड तक जो भी अस्थाई दुकान लगी थी उसे तोड़ा गया। नगर परिषद की ओर यह पहली बार हुआ जब रेलवे सीमावर्ती क्षेत्र में भी अतिक्रमण को लेकर जेसीबी चलाया गया। रेलवे आईओडब्ल्यू अधिकारी ने
बताया कि नप की ओर से चिट्ठी मिलने पर संयुक्त रूप से अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इधर स्वच्छता व अवशिष्ट पदाधिकारी ने बताई की रेलवे सीमाक्षेत्र में भी अभियान चलाने के अनुमति ली गई। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार में अभियान चलाकर सड़को को चौड़ा किया जाएगा इसके अलावे गली मोहल्ले में जो लोग सरकारी
नालों पर सीढ़ी या मकान का हिस्सा बढाकर बना रखा है उसे भी हटाया जाएगा। वही सड़को पर अस्थाई दुकानदार को नप परिषद की ओर वार्ड संख्या 20 पुरानी बाजार में दी गई जमीन पर दुकान लगाने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि कोई पुनः दुकानदार अतिक्रमण मुक्त जमीन पर दुकान लगाते है तो उसपर कानूनी कार्रवाई करते हुए फाइन लगाया जाएगा।




