अलाव तापने के दौरान वृद्ध महिला झुलसी,इलाज में लापरवाही पर भड़के वाल्मीकिनगर विधायक, स्वास्थ्य विभाग को लगाई फटकार।
बगहा

बगहा (वाल्मीकिनगर)- वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में ठंड से बचाव के दौरान अलाव तापते समय 73 वर्षीय वृद्ध महिला के गंभीर रूप से झुलस जाने का मामला सामने आया है। समुचित इलाज की व्यवस्था नहीं होने पर
वाल्मीकिनगर विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकारी स्वास्थ्य
व्यवस्था को दुरुस्त करें, नहीं तो निजी क्लीनिक चलाएं। झुलसी महिला की पहचान वाल्मीकिनगर निवासी लालमुनि देवी, पति स्वर्गीय उत्तम प्रसाद के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठंड से बचने के लिए घर के बाहर अलाव तापने के दौरान वह अचानक आग की चपेट
में आ गईं, जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में वाल्मीकिनगर स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) लेकर पहुंचे। एपीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए
चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, एपीएचसी में समुचित चिकित्सा सुविधाओं के अभाव को लेकर परिजनों ने नाराजगी जताई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। घटना की सूचना मिलते ही विधायक सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा बगहा अनुमंडलीय
अस्पताल पहुंचे। उन्होंने झुलसी महिला से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। इसके बाद विधायक ने वाल्मीकिनगर एपीएचसी की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और मरीजों को हो रही परेशानियों पर कड़ी आपत्ति जताई। विधायक ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश सिंह नीरज को फटकार लगाते हुए कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि वाल्मीकिनगर जैसे संवेदनशील और सीमावर्ती क्षेत्र में बुनियादी चिकित्सा सुविधाओं का अभाव बेहद चिंताजनक है। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने स्वास्थ्य विभाग से मांग की कि क्षेत्र में इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में मरीजों और उनके परिजनों को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।




