बिहारराज्यलोकल न्यूज़

अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारी को लेकर एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – बुधवार 16 नवंबर को समाहरणालय परिसर, लखीसराय में अग्नि सुरक्षा एवं अन्य आपदाओं से निपटने की तैयारी को लेकर एक व्यापक मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, समन्वय एवं बचाव कार्यों की व्यवहारिक तैयारी का आकलन करना था, ताकि किसी भी आकस्मिक घटना के समय जन-धन की क्षति को न्यूनतम किया जा सके। मॉकड्रिल में अग्नि से बचाव एवं अन्य आपदा के प्रभारी पदाधिकारी श्री शशि कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम को चरणबद्ध ढंग से संचालित किया गया। मॉकड्रिल के दौरान समाहरणालय परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति उत्पन्न कर संबंधित विभागों द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई का प्रदर्शन किया गया। इस अभ्यास में अग्निशमन सेवा, गृह रक्षक, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी, तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। मॉकड्रिल के दौरान आग बुझाने के उपकरणों का प्रयोग, सुरक्षित निकासी (इवैक्यूएशन), प्राथमिक उपचार, तथा आपातकालीन संपर्क व्यवस्था की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आग लगने के कारण, उससे बचाव के उपाय तथा आपदा की स्थिति में अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रभारी पदाधिकारी श्री शशि कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आपदा कभी भी और कहीं भी आ सकती है, ऐसे में पूर्व तैयारी एवं नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल का मुख्य उद्देश्य केवल अभ्यास नहीं, बल्कि वास्तविक परिस्थिति में घबराहट से बचते हुए सही निर्णय लेने की क्षमता विकसित करना है। उन्होंने सभी कार्यालय कर्मियों से अपील की कि वे अग्नि सुरक्षा से संबंधित निर्देशों का पालन करें तथा कार्यालय परिसरों में उपलब्ध अग्निशमन उपकरणों की जानकारी अवश्य रखें। मॉकड्रिल के अंत में आयोजित समीक्षा सत्र में अधिकारियों द्वारा अभ्यास के दौरान पाई गई कमियों एवं सुधार के बिंदुओं पर चर्चा की गई। यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में भी नियमित अंतराल पर इस प्रकार के मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा, ताकि समाहरणालय सहित जिले के सभी सरकारी परिसरों में आपदा प्रबंधन की व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सके। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह संदेश गया कि जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन एवं जनसुरक्षा को लेकर पूर्णतः सजग एवं प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!