आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत वित्तीय समावेशन जागरूकता शिविर 19 दिसंबर को।
लखीसराय

लखीसराय – वित्तीय क्षेत्र में अनक्लेमड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटाने को सुगम बनाने के लिए 19 दिसंबर यानी शुक्रवार को आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला समाहरणालय के मंत्रालय कक्ष में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक संजीत कुमार ने बताया कि भारत सरकार ने वित्तीय समावेशन एवं नागरिकों के सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए आपकी पूंजी आपका अधिकार
नामक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य देश भर के नागरिकों को विभिन्न बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में पड़ी लावारिस जमा राशि का पता लगाने एवं उसे वापस पाने में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के तहत जिले में इस अभियान
के सफल क्रियान्वयन एवं जागरूकता शिविर का आयोजन 19 दिसंबर को मंत्रणा कक्ष जिला समाहरणालय लखीसराय में 11:00 बजे पूर्वाह्न किया
जाएगा। निष्क्रिय खातों में जमा राशि को खाता धारकों तक वापस पहुंचाने के उद्देश्य से वित्त विभाग द्वारा शुक्रवार को लखीसराय जिला समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष सभागार में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
किया जा रहा है। इसमें आरबीआई के अधिकारी, डीडी एवं नाबार्ड, अलडीम, विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं जिला प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे।




