आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक।
लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार 19.12.2015 को जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय लखीसराय स्थित NIC के सभा कक्ष में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम, सूर्यगढ़ा के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समन्वयात्मक समीक्षा बैठक का आयोजन
किया गया। बैठक का उद्देश्य आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करना तथा विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाना रहा। बैठक में भारत सरकार के निदेशक एवं
आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम हेतु नामित केंद्रीय प्रभारी पदाधिकारी *श्री कुमार रामकृष्ण* विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बैठक के दौरान एक दिन पूर्व सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत घोसैठ स्थित पैक्स गोदाम में किए गए अपने क्षेत्रीय भ्रमण का उल्लेख करते हुए कहा कि
जमीनी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही कार्यक्रम के उद्देश्यों की वास्तविक पूर्ति संभव है। उन्होंने आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धारित सभी प्रमुख संकेतकों, जैसे स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कृषि, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन से संबंधित विषयों पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ
विस्तृत एवं सारगर्भित चर्चा की। बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को किस प्रकार और अधिक प्रभावी बनाकर सभी संकेतकों में अपेक्षित एवं सतत प्रगति सुनिश्चित की जा सकती है। जिला पदाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता के
साथ-साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को अपने-अपने विभागीय पोर्टल पर अद्यतन, सटीक एवं पूर्ण आंकड़ों का नियमित रूप से अपलोड सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति का निष्पक्ष, पारदर्शी एवं प्रभावी मूल्यांकन किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछड़े क्षेत्रों में
विकास की गति को तेज करना है, जिसे सभी विभागों के सामूहिक प्रयास एवं आपसी समन्वय से ही प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से फील्ड स्तर पर नियमित भ्रमण कर योजनाओं की प्रगति की निगरानी करने तथा जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री शशि कुमार, प्रबंध निदेशक सहकारिता विभाग मुंगेर, जिले के विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, आकांक्षी प्रखंड सूर्यगढ़ा के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी विभागों को आपसी समन्वय, सहभागिता एवं प्रतिबद्धता के साथ कार्य करते हुए आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त करने हेतु आवश्यक एवं ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।




