बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बरहट थाना परिसर में एसपी का जन संवाद, आपसी विवाद व साइबर अपराध पर दी अहम नसीहत।

जमुई

जमुई – शनिवार को पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल की अध्यक्षता में बरहट थाना परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनना और उनका त्वरित समाधान निकालना था। जन संवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पुलिस प्रशासन लगातार जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहा है, ताकि छोटी-छोटी समस्याओं को समय रहते सुलझाया जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मामूली बातों को लेकर विवाद तेजी से बढ़ जाते हैं, जिसके कारण सीधे-साधे लोग भी अनावश्यक रूप से कानूनी पचड़ों में फंस जाते हैं। ऐसे में छोटे विवादों को आपसी समझौते और संवाद के माध्यम से सुलझाना ही सबसे बेहतर उपाय है। उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर देखा जाता है कि आपसी विवाद की स्थिति में पीड़ित पक्ष गुस्से में आकर दूसरे पक्ष के पूरे परिवार के सदस्यों को केस में नामजद कर देता है, जिससे कई निर्दोष लोग भी बेवजह मुकदमों में उलझ जाते हैं। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए समाज को जागरूक होने की जरूरत है। एसपी ने चिंता जताते हुए कहा कि बदलते समय में समाज से आपसी प्रेम, सौहार्द और भाईचारा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। जन संवाद के दौरान साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बिना पहचान वाले लोगों को दोस्त न बनाएं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने वाले बच्चे साइबर अपराधियों के आसान निशाने पर होते हैं, इसलिए अभिभावकों को बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की गई। इस अवसर पर बरहट थाना अध्यक्ष कुमार संजीव, एसआई लक्ष्मी कुमारी, उर्मिला कुमारी, शुभम कुमार झा, मंतोष कुमार,गोविंद कुमार, सुमन कुमारी, एएसआई, मनोज कुमार, पीटीसी अरुण कुमार,पाड़ो पंचायत के मुखिया अमित कुमार निराला,गुगुडीह पंचायत के मुखिया बलराम सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष विभीषण देव मंडल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।जन संवाद कार्यक्रम से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ने की उम्मीद जताई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!