NDA की जीत के बाद दीघा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव चौरसिया का अभिनंदन।
पटना

पटना – बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद राज्यभर में नवनिर्वाचित विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का आभार जताने के लिए अभिनंदन समारोह आयोजित कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को दीघा विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार निर्वाचित
विधायक संजीव चौरसिया की ओर से एक भव्य अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक संजीव चौरसिया ने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत दीघा की जनता के विश्वास और आशीर्वाद का परिणाम
है। उन्होंने कहा कि चौथी बार विधायक बनना उनके लिए बड़ी जिम्मेदारी है और वे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में उद्योगों की स्थापना को गति देगी, जिससे युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हर घर के
लोगों को रोजगार से जोड़ना सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए ठोस नीतियों पर काम किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनडीए की जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि यह परिणाम जनता के भरोसे और पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत का
नतीजा है। उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की पुरानी आदत रही है—जीत मिलने पर चुनाव आयोग ठीक और हार मिलने पर चुनाव आयोग पर सवाल उठाना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में आर्थिक अपराध और भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव सहित जिनकी संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनका उपयोग जनहित में किया जाएगा और सरकार का लक्ष्य उन स्थानों पर स्कूल खोलने का है ताकि समाज को सीधा लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान एनडीए समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया और “विकास के साथ विश्वास” के नारों के बीच समारोह संपन्न हुआ।




