बिहारराज्यलोकल न्यूज़

संग्रामपुर में ममता देवी का व्यापक जनसंपर्क अभियान, गांव-गांव जाकर सुनीं लोगों की समस्याएं।

मुंगेर

मुंगेर – मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड अंतर्गत तारापुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की धर्मपत्नी ममता देवी ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने संग्रामपुर, भिखाड़ी, झिकुली, रामपुर एवं सरकटिया गांवों का दौरा कर आमजन से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। क्षेत्र में उनके आगमन को लेकर खासा उत्साह देखा गया, विशेषकर महिलाओं और बच्चियों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया। जनसंपर्क अभियान की शुरुआत ममता देवी ने साईं मंदिर से की, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की। मंदिर परिसर में महिलाओं ने फूल-मालाएं पहनाकर, आरती उतारकर और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। इसके उपरांत वे विपुल सिंह के आवास पर पहुंचीं, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनसे मुलाकात की और अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जनसंवाद के दौरान ममता देवी ने कहा कि वे जनता के बीच उनकी समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में ठोस पहल करने के उद्देश्य से आई हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र से जुड़ी किसी भी समस्या को बिना संकोच उनके समक्ष रखें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं और बच्चियों से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही और आश्वासन दिया कि इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों से समन्वय कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक सरकारी योजनाओं और विकास का लाभ पहुंचाना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। ममता देवी ने तारापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में क्षेत्र की जनता ने भाजपा को भरपूर समर्थन दिया है। अब यह जिम्मेदारी बनती है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए विकास कार्यों को और तेज किया जाए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे नियमित रूप से क्षेत्र का दौरा कर लोगों से संवाद करेंगी और जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगी। इस दौरान ग्रामीण युवाओं ने खेल मैदान की कमी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। युवाओं ने बताया कि क्षेत्र में बच्चों और युवाओं के लिए खेलने हेतु कोई समुचित खेल मैदान उपलब्ध नहीं है, जिससे खेल गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इस पर ममता देवी ने कहा कि युवाओं का सर्वांगीण विकास समाज और क्षेत्र के भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने आश्वासन दिया कि खेल सुविधाओं के विकास के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ममता देवी का यह जनसंपर्क अभियान पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि उनके इस प्रयास से क्षेत्र की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल होगी और विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!