वैशाली में रफ्तार का कहर, बस-ऑटो की सीधी टक्कर में तीन की मौत, दर्जनभर घायल।
वैशाली

वैशाली- रफ्तार ने एक बार फिर मौत का सबब बना दिया। जिले के करताहां थाना क्षेत्र के कंचनपुर धनुषी गांव के पास हाजीपुर–लालगंज स्टेट हाईवे 74 पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार बस और ऑटो की
सीधी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें 7 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों
के मुताबिक बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ के पास ऑटो से आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ऑटो कई मीटर तक घिसटता चला गया। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने में जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही
स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजा एवं अन्य मांगों को लेकर जोरदार विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कई घंटों तक सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप रहा। जाम की सूचना पर लालगंज एसडीपीओ गोपाल मंडल भारी पुलिस बल के
साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण मुआवजे और दुर्घटना-प्रवण स्थान पर सुरक्षा उपायों की मांग पर अड़े हुए हैं। पुलिस ने बस और ऑटो को जब्त कर लिया है और हादसे के
कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया तेज करने और घायलों को त्वरित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।




