जमुई में परिवहन विभाग की सघन वाहन जांच अभियान में 344 वाहनों की हुई जांच- वसूले गए 3.25 लाख रुपये जुर्माने।
जमुई

जमुई – सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के सख्त अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला परिवहन कार्यालय, जमुई द्वारा मंगलवार को जिलेभर में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान
परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर हेलमेट उपयोग, चालक अनुज्ञप्ति (ड्राइविंग लाइसेंस), कागजात सत्यापन तथा सुरक्षा नियमों के पालन की विस्तृत जांच की गई। कार्रवाई के
दौरान कुल 344 वाहनों की जांच की गई, जिसमें से 58 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन पाए जाने पर शमन कार्रवाई की गई। इन वाहनों से कुल 3,25,000 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूली गई। परिवहन
विभाग ने स्पष्ट किया कि जांच का प्रमुख उद्देश्य आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। जिला परिवहन पदाधिकारी जमुई ने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, वैध
ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीयन, बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र जैसे अनिवार्य दस्तावेजों के बिना वाहन चलाना कानून विरुद्ध है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की
जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सड़कों पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए आने वाले दिनों में इसी प्रकार के नियमित अभियान और अधिक कठोर रूप से चलाए जाएंगे। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई कि वे
सुरक्षा नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें तथा वैध कागजात साथ रखें। अभियान के दौरान परिवहन विभाग के सभी पदाधिकारी, पुलिस बल और यातायात कर्मी मौजूद थे।




