100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम, पिपरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय टाइप फॉर वलीपुर एवं रामनगर में।
लखीसराय

लखीसराय – महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय के तत्वाधान में व संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन पिपरिया प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी
बालिका विद्यालय टाइप फॉर वलीपुर एवं रामनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रमुख प्रतिनिधि श्री रामविलास शर्मा के द्वारा
किया गया। उन्होंने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल विवाह एक अभिशाप है जिसे हमसभी को मिलकर दूर करना है। यदि कहीं कोई बाल विवाह की सूचना आती है तो हमें कॉल करें हम बाल विवाह को
रोकने से लेकर उनके पढ़ाई तक की व्यवस्था करेंगे।उन्होंने कहा कि बाल विवाह बालिका के संपूर्ण जीवन को प्रभावित कर देता है, जिससे वह कभी पूरी तरह उबर नहीं पाती।पढ़ाई के साथ साथ उन्होंने चरित्र निर्माण के
बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दिए। कार्यक्रम की शुरुआत हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने बाल विवाह जैसे सामाजिक मुद्दे पर गंभीर चर्चा के साथ की। उन्होंने बताया कि लड़कियों की शादी की न्यूनतम
आयु 18 वर्ष और लड़कों की 21 वर्ष निर्धारित है, इससे पूर्व विवाह होने पर जुर्माना और जेल दोनों का प्रावधान है। बाल विवाह को एक सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि यह बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और भविष्य को
गहराई से प्रभावित करता है।इसे समाप्त करने के लिए सभी से सजग रहने और इसकी सूचना पंचायत या जिला प्रशासन को देने की अपील की। उन्होंने बाल विवाह और घरेलू हिंसा के मामलों में सहायता के लिए सखी वन स्टॉप
सेंटर एवं 181 हेल्पलाइन की विस्तृत जानकारी दी।लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी ने कहा कि प्रगतिशील समाज के निर्माण हेतु बाल विवाह मुक्त भारत अभियान
में सभी के सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया तथा इसकी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 181 महिला हेल्पलाइन (महिलाओं के लिए), 1098 चाइल्डलाइन (बच्चों के लिए), और आपात स्थिति में 112 (पुलिस पर
संपर्क करने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में बाल विवाह रोकथाम को लेकर सभी उपस्थित छात्राओं को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई। एवं स्वच्छता प्रबंधन
किट्स वितरण किया गया।इस मौके पर शिक्षिका अनिता कुमारी ,रीता कुमारी सहित दर्जनों छात्रा मौजूद रहे।




