विधायिका निसात आलम ने मोंथा तूफान से हुई किसानो के छती को लेकर पाकुड़ उपायुक्त को लिखा पत्र।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक निसात आलम ने विगत दिनों पहले आए मोंथा तुफान के कारण पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के ईलामी, तारानगर,रामचंद्रपुर, नाबादा, मणिकापाड़ा, मदनमोहनरपुर नवरतनपुर सहित अन्य गांव में किसानो की फसल को हुई भारी नुकसान का आकलन कर एक टीम बनाकर करने और उन्हें मुआवजा उपलब्ध कराने को लेकर पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार को पत्र लिखा है।
विधायक ने बताया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का काम हम लोग लगातार कर रहे हैं,इस बार किसानों के खेत में धान की फसल काफी अच्छी हुई है लेकिन प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों को फसल बर्बाद होने की सूचना मिली है।इस कारण हम लोग जिला प्रशासन को गांव में भेज कर किसानों से बातचीत कर उन्हें खेत में जो नुकसान हुआ है उसका आकलन करते हुए उन्हें तत्काल मुआवजा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है वहीं इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री से भी बात हुई है।उन्होंने भी जिला प्रशासन से बात कर किसानों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।हमारा हमेशा सहयोग प्रयास रहता है कि जो भी किसानों की समस्या है उसका समाधान जरूर करें।




