विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, रामानंद मंडल ने कहा सूर्यगढ़ा में विकास कार्यों को मिलेगी रफ्तार।
लखीसराय

लखीसराय: सूर्यगढ़ा- विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सूर्यगढ़ा से निर्वाचित विधायक रामानंद मंडल ने सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक मंडल ने क्षेत्र में विकास कार्यों को और गति देने की मांग रखी, जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। विधायक रामानंद मंडल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और विश्वास के बाद उनकी पहली प्राथमिकता सूर्यगढ़ा में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की होगी। उन्होंने बताया
कि मुख्यमंत्री के साथ हुई चर्चा में पुल–पुलिया निर्माण, सड़क चौड़ीकरण एवं मरम्मत, ग्रामीण संपर्क मार्गों के विकास जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से बात हुई। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जरूरतों को देखते हुए इंदिरा आवास योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं को
गति देने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को शीघ्र लाभ मिल सके। रामानंद मंडल ने कहा, “सूर्यगढ़ा के लोगों ने मुझे जो भरोसा दिया है, उसके अनुरूप क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। अब सूर्यगढ़ा में हर वह काम होगा, जिसकी प्रतीक्षा जनता लंबे समय से कर रही थी। मुख्यमंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।” विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य तेज किया जाएगा।





