
संवाददाता साहेबगंज/उधवा – उधवा प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई l इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो० बदरूद्दोजा की,वहीं इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में साहेबगंज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान भी उपस्थित रहे लिए बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मंडल अध्यक्ष अपने-अपने पंचायत के (बी एल ए)फॉर्म 2 भरकर एक सप्ताह के अंदर प्रखंड अध्यक्ष के पास जमा करें,ताकि जल्द से जल्द जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास सारी सूची को भेजा जाएगा ।इस बैठक के मौके पर जिला महासचिव ऐनुल हक अंसारी, जिला महासचिव हीरालाल शाह, जिला सचिव मैनूल हक, मौलाना फारुक शम्सी, टुनू ,मुखळेसुर रहमान, मो० मुसलालिम, ख़लेक सेख, हन्नान सेख, इंजमामुल हक, आरिफ आलम, जमीरुल इस्लाम, सायेद अली,हक साहेब, हबीबुर बसर, हारून सेख, प्रेम सरकार, रब्बानी सेख, करीम नदाब, अब्दुल मन्नान सेख, तंजील सेख, झाकसू सेख यदि उपस्थित थे l





