झाझा (जमुई) — मंगलवार की सुबह झाझा रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन में अखबार लेकर चढ़ रहे एक हॉकर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान झाझा बस स्टैंड निवासी मनोज कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, हटिया-पाटलिपुत्रा
एक्सप्रेस झाझा स्टेशन से खुल रही थी, तभी मनोज अखबार बेचने के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका हाथ बोगी के हैंडल से फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन को तत्काल रोका
गया और स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। मनोज की मौत से रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।




