ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, भलुई और बसुआचक हाल्ट के बीच हुई दर्दनाक घटना।
लखीसराय चानन

चानन (लखीसराय): किऊल–झाझा रेलखंड के भलुई हाल्ट और बसुआचक हाल्ट के बीच गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पार कर रहे एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान चानन प्रखंड के चुरामनबीघा गांव निवासी श्यामदेव शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार गुरुवार की सुबह अपने घर से मननपुर बाजार की ओर जा रहा था। वह रेलवे पटरी के सहारे चल रहा था कि इसी दौरान अप लाइन से आ रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।घटना के बाद आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बिना किसी औपचारिकता के शव को तत्काल उठा लिया और दाह संस्कार के लिए ले गए। घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे और पुलिस प्रशासन को दी गई, हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। रेलवे सूत्रों के अनुसार, उक्त स्थान के पास ट्रैक सीधा और खुला इलाका है, जिससे यह संभावना है कि युवक ने पीछे से आती ट्रेन को नहीं देखा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में अक्सर लोग ट्रैक पार कर मननपुर या अन्य बाजारों की ओर जाते हैं। कई बार ट्रेन की गति अधिक होने से दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि भलुई से बसुआचक हाल्ट के बीच पैदल पार पथ या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।




