सत्संडा पहाड़ी, लखीसराय का जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र द्वारा स्थल भ्रमण एवं निरीक्षण।
लखीसराय

लखीसराय – पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक विरासत को संजोए सत्संडा पहाड़ी, लखीसराय का आज जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा निरीक्षण एवं स्थल भ्रमण किया गया।
यह पुरातात्विक स्थल वर्षों से अपनी ऐतिहासिक, सांस्कृतिक तथा प्राकृतिक विशेषताओं के लिए जाना जाता है। जिला पदाधिकारी ने सत्संडा पहाड़ी को जिले में पर्यटन विकास के नए केंद्र के रूप में स्थापित करने के उद्देश्य से विभिन्न पहलुओं का गहन अध्ययन किया।
भ्रमण के दौरान प्रोफेसर श्री अनिल कुमार, जो क्षेत्र की पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक विरासत पर लंबे समय से शोधरत हैं, ने सत्संडा पहाड़ी के महत्व, वहां प्राप्त अवशेषों तथा संभावित संरक्षण योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र बौद्ध एवं
प्राचीन भारतीय संस्कृति के अध्ययन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा उचित संरक्षण मिलने पर इसे राष्ट्रीय स्तर के पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर नोनगढ़ पंचायत की मुखिया श्रीमती जूली कुमारी भी उपस्थित रहीं। मुखिया ने स्थानीय स्तर पर पर्यटन सुविधाओं के विकास, पहुंच मार्ग के सुदृढ़ीकरण तथा स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पंचायत
की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सत्संडा पहाड़ी का विकास होने से स्थानीय रोजगार सृजन में वृद्धि होगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि सत्संडा पहाड़ी के आसपास पर्यटन-अनुकूल वातावरण, साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।




