सहरसा में पप्पू यादव का बयान—नीतीश कुमार देश को बचाएँ, पीएम पद संभालने की क्षमता रखते हैं।
सहरसा

सहरसा- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सहरसा दौरे के दौरान एक बार फिर बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से देश के हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं और देश को सही दिशा देने में सक्षम हैं। पप्पू यादव ने कहा,“मैं नीतीश कुमार जी से
आग्रह करता हूँ कि वे अब देश को बचाने का काम करें। उनमें प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। बिहार अब नए नेतृत्व को तैयार करने के लिए तैयार है। ऐसे में बिना किसी शर्त के बिहार में उनके बेटे निशांत कुमार के नेतृत्व में चिराग पासवान या तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है।” सांसद पप्पू यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले समय में
बीजेपी क्षेत्रीय दलों को कमजोर करने की कोशिश करेगी। उन्होंने कहा, “अगर नीतीश जी अभी भी नहीं संभले, तो अगले 6 महीनों में भारतीय जनता पार्टी जदयू समेत अन्य दलों को तोड़ने की कोशिश करेगी। बीजेपी का लक्ष्य विपक्षी दलों को खत्म करना है। नीतीश कुमार जी को राजनीति की इस चाल को समझना होगा।”




