रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) झाझा, जीआरपी झाझा और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की सतर्कता से बड़ी सफलता,नई दिल्ली–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12274 डाउन) से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 लाख रुपये नकद बरामद।
जमुई झाझा

झाझा (जमुई)- पूर्व मध्य रेल दानापुर मंडल के झाझा स्टेशन पर रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) झाझा, जीआरपी झाझा और ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी की सतर्कता से एक बड़ी सफलता मिली। नई दिल्ली–हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12274 डाउन) से यात्रा कर रहे एक यात्री के पास से 70 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। इस संयुक्त कार्रवाई ने स्टेशन सुरक्षा व्यवस्था की तत्परता
को एक बार फिर साबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दानापुर स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली थी कि दुरंतो एक्सप्रेस के कोच संख्या S3 में एक यात्री काले पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध परिस्थिति में यात्रा कर रहा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ व जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म संख्या 02 पर पहुंची। वहां मार्गरक्षण पार्टी इंचार्ज सुरेंद्र प्रसाद आजाद तथा उनकी टीम पहले से
मौजूद थी, जिन्होंने संदिग्ध यात्री की पहचान की। यात्री के हावभाव और बैग को लेकर संदेह गहराने पर उससे पूछताछ की गई। उसने बैग में किताबें होने का दावा किया, लेकिन वह साफ-साफ जवाब नहीं दे पा रहा था। संदेह के आधार पर जब आरपीएफ और जीआरपी टीम की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली गई, तो अंदर से किताबों के बजाय 500-500 रुपये के बड़े-बड़े बंडल बरामद हुए। यात्री को तुरंत जीआरपी थाना झाझा लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम श्यामसुंदर दास, निवासी रेगर पुरा, करोल बाग, दिल्ली–5 बताया। उसने दावा किया कि यह पैकेज करोल बाग स्थित एक मंदिर के सेवक सुखदेव नायक ने उसे कोलकाता पहुँचाने के लिए दिया था और बताया था कि इसमें किताबें हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिता कुमारी और रेल थानाध्यक्ष बृंदा कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि थाने में आरपीएफ झाझा, जीआरपी झाझा के अधिकारी एसआई रामाशीष सिंह, ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी और अन्य स्टाफ की मौजूदगी में जब पैकेज खोले गए, तो कुल 28 बंडल 500-500 रुपये के मिले। प्रत्येक बंडल में 2.5 लाख रुपये थे, यानी कुल 70 लाख रुपये बरामद हुए। पूरी कार्रवाई की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की गई। एस्कॉर्ट पार्टी इंचार्ज सुरेंद्र प्रसाद आजाद ने बरामद कैश को लिखित आवेदन के साथ जीआरपी को सुपुर्द किया। फिलहाल जीआरपी झाझा द्वारा यात्री से गहन पूछताछ जारी है। इस बरामदगी के बाद आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता की व्यापक सराहना की जा रही है।





