राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर आवास योजना के लाभुकों को जिला अध्यक्ष ने करवाया गृह प्रवेश।
साहेबगंज

संवाददाता/बरहरवा – झारखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सुबह ए झारखंड कार्यक्रम के तहत बुधवार को बरहरवा प्रखंड के सातगाछी पंचायत के विभिन्न ग्रामों में आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया।झारखंड राज्य के रजत जयंती पर प्रधानमंत्री आवास योजना,अबुआ आवास योजना के तहत संकल्प सभा स्वीकृति पत्र एवं आवास का चाबी देकर लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत हर नए घर के साथ लाभुकों का सपनों का घर साकार हुआ।वहीं बरहरवा प्रखंड अंतर्गत पंचायत के श्यामपुर ग्राम के देवंती बेवा,हरिप्रसाद रविदास, सातगाछी ग्राम के राजकुमार चौधरी,अजय रविदास ,गंगाधर चौधरी एवं मधुवापाड़ा ग्राम के विनोद शाह को विधायक प्रतिनिधि सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान,मुखिया पति मताल टुडू ,पंचायत समिति सदस्य गणेश रविदास,उप मुखिया तस्सद्दुक हुसैन ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर लाभुकों को चाबी प्रदान कर गृह प्रवेश कराया।इस कार्यक्रम के दौरान पंचायत सचिव अरुण शाह,रोजगार सेवक देवाशीष,स्वयंसेवक विकास कुशवाहा,सुभाष ठाकुर, हुस्नआरा,हीरालाल साहा,प्रमीत तिवारी, ज़मीरुल,मनोज रविदास,कुदूस शेख सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।




