
संवाददाता/राजमहल (अमर कुमार) – जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, साहिबगंज के निर्देशानुसार शुक्रवार को राजमहल के सैदपुर पंचायत में फसल कटनी प्रयोग प्रारंभ हुआ। वहीं नियमानुसार शोभापुर गाँव के किसान राजेन्द्र कुमार पंडित के प्लाट पर सैदपुर के लिए प्रतिनियुक्त जनसेवक कैलाश वर्मा के द्वारा सुबह आठ बजे से ही विधिवत किसानों और मजदूरों की उपस्थिति में कटनी प्रयोग सम्पन्न की गई।प्रतिनियुक्त जनसेवक के अनुसार इस बार साहिबगंज गंगा नदी में लगातार तीन बार बाढ़ की भयावह स्थिति बनी जिस कारण सैदपुर पंचायत और नदी से सटे सभी पंचायत के खेत पुरी तरह बाढ़ के पानी में डूब गई।वहीं उक्त खेत में लगे धान की फसल खराब हो गई और पैदावार नष्ट हो गई,और जो खेत ऊंचे जगह पर थे ,वे हाल ही में आए मोथा साईक्लोन के कारण अधिकतर खेत में लगे फसल बर्बाद हो गया। किसानों के अनुसार समान्यतः प्रति हेक्टेयर बीस से पच्चीस क्वींटल पैदावार होती थी,जबकि इस बार किसान प्राकृतिक रूप से फसल नष्ट होने के कारण काफी चिंतित हैं। पचास वर्ग फीट जमीन में महज छ: से नौ किलोग्राम धान होने की संभावना है। साहिबगंज के सभी प्रखण्ड में फसल कटनी प्रयोग होनी है और इसी के अनुसार जिले का पैदावार का अनुमान लगाया जा सकेगा। मौके पर फसल कटनी प्रयोग के प्रखण्ड समन्वयक आशीष साह, उदित नारायण राय, अजय महतो, बैजनाथ ठाकुर, गोविन्द मंडल, धनंजय मंडल, छोटेलाल मंडल एवं अन्य उपस्थित थे।





