पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने किया मतदान, कहा लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए।आरोप
पूर्णिया

पूर्णिया – बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत पूर्णिया में मंगलवार को मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी रहा। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की
लंबी कतारें देखने को मिलीं। इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने अपने मताधिकार का प्रयोग मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट स्थित बूथ संख्या 127 पर किया।
मतदान के बाद मीडिया से बातचीत में सांसद यादव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
हालांकि, इस दौरान सांसद यादव ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर कई गंभीर आरोप भी लगाए। यादव ने बताया कि इस मुद्दे पर उन्होंने जिला अधिकारी से बातचीत की है
पप्पू यादव ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी एजेंसियों को निष्पक्षता से काम करना चाहिए ताकि जनता का भरोसा कायम रहे।
इस बीच, जिले के कई मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए हैं। महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।




