पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत योजनाओं की हुई विस्तृत समीक्षा – उपायुक्त हेमंत सती ने दिए समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज – साहेबगंज समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल अंतर्गत संचालित योजनाओं, जल जीवन मिशन, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल-जल कनेक्शन कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए ताकि प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।जिला उपायुक्त ने जिले में चल रही प्रमुख योजनाओं — साहिबगंज मेगा जलापूर्ति योजना, साहिबगंज शहरी जलापूर्ति योजना, तालझारी, बोरियो एवं मंडरो पूर्ण कवरेज ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाएं, तथा साहिबगंज-गोड्डा-दुमका मल्टी विलेज स्कीम (MVS) की प्रगति की अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक योजना के अंतर्गत पूर्ण, संचालित, प्रक्रियाधीन एवं अपूर्ण योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा मांगा तथा जिन योजनाओं का हैंडओवर शेष है, उन्हें शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जल जीवन मिशन के तहत अधिकतम हाउसहोल्ड को नल-जल कनेक्शन से जोड़ा जाए, जिससे जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता हो सके। उपायुक्त ने विभागीय अभियंताओं को कार्य की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अनिल कुमार, नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, सहित सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक (जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन) तथा संबंधित कर्मी उपस्थित थे।




