मतगणना को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित।
लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की मतगणना को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतगणना से जुड़े
सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी मतगणना दिवस, 14 नवम्बर को प्रातः 5 बजे तक अपने-अपने निर्धारित कार्यस्थल पर उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि लापरवाही या अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना कार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय में सम्पन्न होगा। कुल
14 टेबलों पर 31 राउंड में मतगणना की जाएगी। मतगणना ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से होगी, जिसके बाद परिणामों का मिलान कर अंतिम रूप से लॉक किया जाएगा ताकि किसी प्रकार की त्रुटि या भ्रम की स्थिति न उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि सभी ERO को 31 राउंड की गिनती हेतु अलग-अलग फाइलें पूर्व से
तैयार रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, मतगणना परिसर में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अनधिकृत वस्तुएँ केंद्र में ले जाना वर्जित रहेगा। जिला पदाधिकारी ने
कहा कि सभी तैयारियाँ मतगणना दिवस से पूर्व पूरी कर ली जाएँ और कार्य को निष्ठा, सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाए, ताकि मतगणना कार्य शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रूप से सफल हो सके। बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार,
अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, वरीय उपसमाहर्ता श्री शशि कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




