मतगणना के दौरान चानन क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा, शाम तक सक्रिय रही पुलिस गश्ती।
लखीसराय

लखीसराय चानन – मतगणना को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से चानन थाना प्रभारी रश्मिरथी के नेतृत्व में पूरे थाना क्षेत्र में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी या अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए थाना प्रभारी द्वारा पुलिस अधिकारियों और जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई थी। क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात रहे, जबकि संध्या बेला में
पुलिस जवान सक्रिय रूप से गश्ती करते नजर आए। चौक-चौराहों पर पुलिस की मौजूदगी दिनभर बनी रही, जिससे लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम रहा। गाड़ियों की आवाजाही पर भी पुलिस पैनी नजर बनाए हुए थी।
दूसरी ओर लखीसराय और सूर्यगढ़ा के चुनावी माहौल को लेकर आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का दौर दिनभर चलता रहा और लोगों में चुनाव परिणाम को लेकर उत्सुकता देखी गई। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद सामान्य जनजीवन प्रभावित नहीं हुआ। यहाँ के स्कूल प्रतिदिन की तरह खुले रहे और बच्चों की उपस्थिति भी सामान्य दिखाई दी, जबकि अन्य जिलों में मतगणना को
मद्देनज़र स्कूल बंद रखे गए थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस सख़्त लेकिन संतुलित व्यवस्था की सराहना की, जिससे मतगणना के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी रही।




