Uncategorized

लखीसराय में मतगणना कर्मियों का विशेष प्रशिक्षण सम्पन्न — मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई।

लखीसराय

लखीसराय – बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मतगणना प्रक्रिया को पूर्णतः सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज दिनांक 10.11.2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी, लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आगामी दिनांक 14 नवम्बर, 2025 को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लखीसराय स्थित वज्रगृह सह मतगणना केन्द्र में 167-सूर्यगढ़ा तथा 168-लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के पोस्टल बैलेट मतगणना कार्य हेतु नियुक्त गणना कर्मियों, सुपरवाइजरों, माइक्रो आब्जर्वर के लिए एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया।

इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार से प्राप्त नवीनतम निर्देशों को विस्तारपूर्वक समझाया गया तथा उसे हू-ब-हू फील्ड में लागू करने का निर्देश दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी मतगणना दिवस को प्रातः 06:00 बजे तक निर्धारित प्रवेश द्वार के माध्यम से मतगणना केन्द्र के भीतर रिपोर्ट कर देंगे। दोनों विधानसभा क्षेत्रों हेतु पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में पृथक-पृथक क्षेत्र निर्धारित किये गये हैं जिसमें मतगणना एजेंटों, अधिकारियों, कर्मियों एवं अन्य अधिकृत व्यक्तियों के लिए अलग-अलग प्रवेश मार्ग चिन्हित हैं। प्रवेश प्रक्रिया संपूर्ण सुरक्षा जाँच से होकर होगी एवं मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभाओं में तीन प्रकार से मतदान सम्पन्न हुआ है—(1) पोस्टल बैलेट, (2) 85+ वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन हेतु घर-घर बैलेट मतदान एवं (3) EVM द्वारा मतदान। पोस्टल बैलेट की गणना में वैध मतों को ग्रीन बॉक्स तथा अवैध/इनवैलिड मतों को लाल बॉक्स में रखना है। जिस बैलेट पर तनिक भी संदेह की स्थिति हो, उस पर निर्णय हेतु उसे तुरंत सामान्य प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत करेंगे तथा सामान्य प्रेक्षक का निर्णय अंतिम माना जायेगा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि निर्वाचन प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जायेगी। प्रशिक्षण में जिले के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी संबोधन करते हुए मतगणना से संबंधित आवश्यक बिंदुओं, समय-निर्धारण, सीलिंग, पैकिंग, फॉर्मेट, टेबल ऑर्डर, रिपोर्टिंग सिस्टम एवं संचार व्यवस्था से जुड़े निर्देश साझा किये।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उप समाहर्ता श्री राहुल कुमार, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री पिंटू कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी श्री रमेश कुमार सुमन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!