लखीसराय में मतगणना के दिन नो पर्सन्स जोन और नो व्हीकल्स जोन लागू, सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 14 नवंबर को, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सख्त निर्देश।
लखीसराय

लखीसराय –बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना आगामी 14 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। यह मतगणना कार्य राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान, लखीसराय परिसर में किया जाएगा। मतगणना को सुचारू, सुरक्षित और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन ने विशेष यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, विद्यापीठ चौक से सलौना चौक होते हुए आईटीआई लखीसराय तक के मार्ग को “नो पर्सन्स ज़ोन” घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में केवल मतगणना कार्य में संलग्न अधिकृत पदाधिकारी, कर्मी, अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया कर्मी एवं मतगणना अभिकर्ताओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी। इनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह निषिद्ध रहेगा।
इसके साथ ही विद्यापीठ चौक, सलौना चौक से रहुआ तक के मार्ग को “नो व्हीकल्स ज़ोन” के रूप में चिन्हित किया गया है। इस क्षेत्र में मतगणना कार्य से संबंधित अधिकृत वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
हालांकि, आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल वाहन, डेयरी, पानी आपूर्ति, डीज़ल-पेट्रोल, राशन तथा विद्युत सेवा से जुड़े वाहनों को इस मार्ग से परिचालन की अनुमति दी गई है। इस व्यवस्था के अनुपालन हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि (मो. 8178432145) और पुलिस अधीक्षक (यातायात) अजय कुमार (मो. 7070053500) को वरीय प्रभार सौंपा गया है। यह यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था 14 नवंबर की सुबह 5:00 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।




