बिहारराज्यलोकल न्यूज़

लखीसराय के सक्रिय मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता को समर्पित भव्य पदयात्रा का आयोजन।

लखीसराय

लखीसराय – रविवार 23 नवम्बर 2025 को “मेरा युवा भारत (MY Bharat)” एवं युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तथा जिला प्रशासन लखीसराय के सक्रिय मार्गदर्शन में राष्ट्रीय एकता को समर्पित भव्य पदयात्रा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे लखीसराय स्थित अम्बेडकर स्मारक स्थल से किया गया। जिला पदाधिकारी ने युवा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय चेतना को सशक्त करने के लिए युवाओं की भूमिका सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि आज की यह पदयात्रा न केवल सरदार पटेल को नमन है, बल्कि समाज में आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं एकजुटता का जीवंत संदेश भी है।

लखीसराय जिले के सातों प्रखंडों से लगभग 500 युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इस पदयात्रा में हिस्सा लिया। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं के बीच राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल बनाना था। पदयात्रा अम्बेडकर स्मारक से प्रारंभ होकर लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा स्थल तक संपन्न हुई, जहाँ जिला पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री रामानंद मंडल उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया एवं अपने संबोधन में कहा कि देश की उन्नति तभी संभव है जब युवा पीढ़ी राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए आगे आए।

जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने युवाओं को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के आदर्श हमें संगठित रहकर मजबूत राष्ट्र निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि MY Bharat अभियान युवाओं के कौशल विकास, नेतृत्व निर्माण तथा सामाजिक सहभागिता को बढ़ाने के उद्देश्य से देशभर में कई प्रभावी कार्यक्रम चला रहा है, जिसके माध्यम से युवाओं को एक सशक्त मंच प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान युवा प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय एकता, स्वच्छता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता से जुड़े नारों के माध्यम से जन-जागरूकता भी फैलाई गई। जिला युवा अधिकारी, लखीसराय ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कई रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

पदयात्रा शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। अंत में जिला पदाधिकारी ने प्रतिभागियों, अधिकारियों, MY Bharat टीम एवं सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लखीसराय जिला प्रशासन युवाओं के साथ मिलकर समाजहित एवं राष्ट्रहित के कार्यक्रमों को निरंतर गति प्रदान करता रहेगा। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सूर्यगढ़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीपक कुमार सिंह सहित स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!