लखीसराय के आदित्य शिवम और अमीशा पटेल का 69वीं एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चयन।
लखीसराय

लखीसराय – लखीसराय जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। लखीसराय की अमीशा पटेल और आदित्य शिवम का चयन 69वीं एसजीएफआई नेशनल ताइक्वांडो चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है।
लखीसराय ताइक्वांडो सचिव सह कोच बादल गुप्ता ने बताया कि हाल ही में संपन्न जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता, जो जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी, उसमें दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक (Gold Medal) हासिल किया था। इसके बाद मुंगेर प्रमंडलीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में दोनों खिलाड़ियों ने बेगूसराय, शेखपुरा और जमुई को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अमीशा पटेल (U-14 Girls) ने पटना, सारण और पूर्णिया प्रमंडल की खिलाड़ियों को हराकर मुंगेर प्रमंडल के लिए स्वर्ण पदक जीता। वहीं आदित्य शिवम (U-17 Boys) ने पटना और सारण प्रमंडल को मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
अब दोनों खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे —
• अमीशा पटेल U-14 वर्ग में लुधियाना में होने वाले नेशनल में हिस्सा लेंगी।
• आदित्य शिवम U-17 वर्ग में ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश) में होने वाले नेशनल में खेलेंगे।
इस सफलता पर खिलाड़ियों के अभिभावकों ने गर्व व्यक्त किया। अमीशा पटेल के पिता अशोक कुमार ने कहा, “अमीशा पहले भी एसजीएफआई नेशनल में जा चुकी है, और इस बार हमें पूरा विश्वास है कि वह बिहार के लिए स्वर्ण पदक लेकर लौटेगी।” वहीं आदित्य शिवम के पिता कुमार भारत ने कहा, “यह उसका पहला नेशनल गेम है, लेकिन हमें भरोसा है कि वह शानदार प्रदर्शन करेगा।” कोच बादल गुप्ता ने बताया कि दोनों खिलाड़ी नियमित रूप से लखीसराय खेल भवन में अभ्यास करते हैं और राष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए पदक जीतने की तैयारी में जुटे हैं। जिला खेल पदाधिकारी श्री रवि कुमार ने कहा, “लखीसराय के खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ये दोनों खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में बिहार का नाम रोशन करेंगे।”




