खेल जगत से राजनीति तक—गोल्डन गर्ल श्रेयसी सिंह बनीं नीतीश कैबिनेट की नई मंत्री।
जमुई

जमुई- राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाली शूटिंग स्टार श्रेयसी सिंह अब राजनीति में भी अपने ‘निशाने’ से प्रभाव दिखा रही हैं। जमुई विधानसभा क्षेत्र-241 से लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद श्रेयसी सिंह ने गुरुवार को एनडीए सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री पद की शपथ ली। पटना के गांधी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण
समारोह में उनकी उपस्थिति आकर्षण का केंद्र रही। 34 वर्षीय जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल में स्थान मिला है। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि जमुई सहित पूरे बिहार का विकास उनकी प्राथमिकता होगी और वह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ईमानदारी और ऊर्जा के साथ काम करेंगी। जमुई जिले के गिद्धौर की रहने वाली श्रेयसी सिंह खेल और राजनीति दोनों क्षेत्रों की मजबूत विरासत से आती हैं। वह शूटिंग में भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं। 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में गोल्ड मेडल ने उन्हें ‘गोल्डन गर्ल’ की पहचान दिलाई। इसके अलावा एशियन गेम्स सहित कई प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिलाने का शानदार रिकॉर्ड है। खेलों में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। श्रेयसी के पिता स्व. दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री रहे, जबकि उनकी मां पुतुल कुमारी भी बांका से सांसद रह चुकी हैं। पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए श्रेयसी ने 2020 में भाजपा के टिकट पर राजनीति में कदम रखा और आरजेडी के तत्कालीन विधायक विजय प्रकाश को पराजित कर पहली बार विधायक बनीं। इसके बाद 2025 के चुनाव में उन्होंने और भी बड़े अंतर से जीत हासिल कर भाजपा के भरोसे को कायम रखा, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद से नवाज़ा गया। श्रेयसी के मंत्रिमंडल में शामिल होने से जमुई में खुशी की लहर दौड़ गई है। जमुई मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि श्रेयसी न केवल एक सफल खिलाड़ी रही हैं, बल्कि अब राजनीति में भी जमुई और बिहार को नई पहचान दिलाने का सामर्थ्य रखती हैं।





