बिहारराज्यलोकल न्यूज़

खैरा–सोनो मार्ग पर ऑल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद- एक तस्कर गिरफ्तार।

जमुई

जमुई- जिले में शराब माफिया के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार देर रात खैरा–सोनो मुख्य मार्ग पर उत्पाद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। नरियाना पुल के समीप गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान खैरा प्रखंड के मांगोबंदर गांव निवासी गौतम कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उत्पाद पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि एक कार के जरिए शराब की बड़ी खेप खैरा क्षेत्र की ओर ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर सादे लिबास में पुलिस टीम ने देर रात इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की चौकस जांच शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध ऑल्टो कार पुलिस की नजर में आई। पुलिस को देखते ही तस्कर ने घबराकर कार को नरियाना पुल के नीचे मोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पहले से घात लगाए उत्पाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। तलाशी में कार से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद हुई। पूछताछ में गौतम कुमार ने स्वीकार किया कि वह यह शराब सोनो थाना क्षेत्र के बलथर पुल के पास से लेकर खैरा प्रखंड के धोवघट गांव पहुंचाने जा रहा था। मामले की जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुभाष पांडे को दी गई, जिनके निर्देश पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उल्लेखनीय है कि जमुई जिला झारखंड की सीमा से सटा होने के कारण यहां शराब तस्करी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही उत्पाद पुलिस ने एक पेट्रोल टैंकर से 10 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद कर तस्कर गिरोह की कमर तोड़ी थी। इसके कुछ घंटे पूर्व एक ट्रैक्टर पर ईंटों के नीचे छिपाकर ले जाए जा रहे स्पिरिट को भी पुलिस ने जब्त किया था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने कहा कि जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान और अधिक सख्ती के साथ जारी रहेगा। किसी भी कीमत पर शराब की तस्करी और उसके नेटवर्क को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ऐसे गिरोहों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!