केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन झाझा शाखा की महत्वपूर्ण बैठक जमुई में आयोजित।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – जमुई जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट्स एसोसिएशन झाझा शाखा की महत्वपूर्ण बैठक जमुई में आयोजित की गई, जिसमें अध्यक्ष सुरेश यादव ने पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ कई महत्वपूर्ण निर्णयों पर सहमति जताई। बैठक दो सत्रों में संपन्न हुई। प्रथम सत्र में आगामी त्रिवार्षिक आमसभा, सदस्यता अभियान, नए सदस्यों को जोड़ने तथा संगठन के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। अध्यक्ष ने कहा कि लक्ष्य अधिक से अधिक दवा दुकानदारों को एसोसिएशन से जोड़कर एक मजबूत मंच तैयार करना है, ताकि व्यवसायियों के हित सुरक्षित रह सकें और क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण दवा उपलब्धता सुनिश्चित हो। द्वितीय सत्र में सहायक औषधि नियंत्रक राजेश कुमार सिन्हा, औषधि निरीक्षक धनंजय कुमार और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के समन्वयक सूरज कुमार मौजूद रहे। सूरज कुमार ने सभी उपस्थित दवा व्यवसायियों को हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी, जिस पर अध्यक्ष सुरेश यादव ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुरेश यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में नकली, प्रतिबंधित या अवैध दवा की बिक्री न की जाए। उन्होंने दवा व्यापार को जन स्वास्थ्य से सीधे जुड़ा दायित्व बताते हुए स्टॉक की नियमित जांच और लाइसेंस संबंधी नियमों के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में दवा व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर व्यापारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, इसलिए सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रखना बेहद जरूरी है ताकि विभागीय कार्यों में कोई समस्या न आए। उन्होंने आश्वस्त किया कि एसोसिएशन हर स्थिति में अपने सदस्यों के साथ खड़ी रहेगी। बैठक में सचिव विजय कुमार बरनवाल, विनोद बरनवाल, सुभाष बरनवाल, सोनू फार्मा के प्रतिनिधि सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।




