बिहारराज्यलोकल न्यूज़

केकेएम कॉलेज जमुई की 12 सदस्यीय वॉलीबॉल टीम जोश और जज़्बे के साथ मुंगेर रवाना।

जमुई

जमुई- रविवार का दिन केकेएम कॉलेज जमुई के लिए उत्साह और उमंग से भरा रहा। कॉलेज परिसर में वातावरण तब और अधिक जीवंत हो उठा, जब 12 सदस्यीय वॉलीबॉल टीम इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए जेआरएस कॉलेज, जमालपुर (मुंगेर) के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों के चेहरों पर आत्मविश्वास, टीम भावना और जीत का संकल्प साफ

झलक रहा था। टीम को हरी झंडी दिखाने का सम्मान स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष सह कॉलेज खेल परिषद के अध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान तथा पूर्व खेल परिषद अध्यक्ष प्रो. सरदार राम को मिला। दोनों ने खिलाड़ियों को विजय मंत्र, प्रेरणा और आत्मविश्वास के साथ रवाना किया। डॉ. पासवान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मैदान का संघर्ष नहीं, यह युवा सपनों की उड़ान और जीवन का मजबूत स्तंभ है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब मैदान में उतरता

है, तो वह सिर्फ मैच नहीं खेलता, बल्कि अपने कॉलेज की प्रतिष्ठा, संस्कृति और संघर्ष की कहानी को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स जीवन की वह धुन है, जो संघर्ष में ताल देता है और जीत में संगीत। टीम भावना जहां होती है, वहीं सफलता कदम चूमती है। मेहनत और पसीना कभी व्यर्थ नहीं जाता, सफलता खुद चलकर आती है। अंत में उन्होंने पूरी टीम को साहस, उमंग और

उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं। वहीं टीम मैनेजर एवं अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह पूर्व खेल परिषद अध्यक्ष श्री सरदार राम के नेतृत्व में टीम रवाना हुई। उन्होंने कहा कि खेल चरित्र निर्माण का सर्वोत्तम माध्यम है। इससे युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास, संघर्ष क्षमता और नेतृत्व गुण विकसित होते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि टीम शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन करेगी।रवाना होने के समय कॉलेज परिसर में खिलाड़ियों और शिक्षकों की उपस्थिति माहौल को और प्रेरणादायक बना रही थी। मौके पर रवीश कुमार सिंह, कृष्ण कुमार गिरी समेत शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। टीम के खिलाड़ियों में गौरव कुमार, छोटू कुमार, आकाश, सौरव, सौरभ, रमेश, ओम, सौरव, शान सिंह, करण किशन और राजेश कुमार शामिल थे। टीम के रवाना होने के साथ ही पूरे जिले के खेल प्रेमियों की निगाहें अब उनके शानदार प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!