कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों के चयन की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक विमर्श हेतुजिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (डी०एल०ई०सी०) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित।
जमुई

जमुई – मंगलवार को जिला पदाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कार्यकारिणी समिति (डी०एल०ई०सी०) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत किसानों के चयन की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक विमर्श करना था। बैठक में जिला उद्यान पदाधिकारी जमुई द्वारा कस्टम हायरिंग सेंटर (कृषि यंत्रीकरण) योजना से जुड़े सभी क्रियान्वयन बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले में कुल पाँच कस्टम हायरिंग सेंटर की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है। इस योजना के तहत प्रत्येक केंद्र की स्थापना पर विभाग की ओर से किसानों को चार लाख रुपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। योग्य किसानों का चयन लॉटरी प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक किसान इस योजना से अवगत हो सकें और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आधुनिक कृषि उपकरणों की उपलब्धता बढ़ाकर किसानों की उत्पादकता में वृद्धि करना है। बैठक में उपविकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, अपर समाहर्ता रविकांत सिंहा, अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी शिवाजी हेम्ब्रम, उप परियोजना निदेशक आत्मा, उपनिदेशक कृषि अभियंत्रण तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मितेश कुमार शांडिल्य सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।





