जुड़पनिया में दो बूथ (368 व 369) पर 1341 मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध, सुबह से ही मतदाताओं की लगी रहीं लंबी कतारें।
जमुई झाझा

जमुई झाझा – झाझा प्रखंड के नक्सल प्रभावित और आदिवासी बहुल क्षेत्र जुड़पनिया में इस बार वर्षों बाद मतदान केंद्र बनाए जाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया। उम विद्यालय जुड़पनिया में दो बूथ (368 व 369) बनाए गए, जहां 1341 मतदाताओं के नाम सूचीबद्ध थे। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी
रहीं, जिसमें महिलाओं और बुजुर्गों की विशेष भागीदारी रही। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें मतदान के लिए करीब चार किलोमीटर दूर परासी जाना पड़ता था, लेकिन 15 साल बाद गांव में मतदान केंद्र खुलने से अब उन्हें बड़ी राहत मिली है। इसी तरह बखोरीबथान गांव में भी
10 साल बाद मतदान केंद्र बनने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। पहले नक्सल गतिविधियों के डर से यहां मतदान ठप रहता था, पर इस बार सुरक्षा के बीच लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। गांवों में लोकतंत्र के इस पर्व को लेकर उत्सव जैसा माहौल रहा।




