जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान- कुल 69.34 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान।
जमुई

जमुई- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मंगलवार को जमुई जिले की चारों विधानसभा सीटों सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई पर मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक चली। इस दौरान
मतदाताओं में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया। जिले में कुल 12,72,617 मतदाता थे। इन 4 सीटों पर कुल 41 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई। जिला प्रशासन की ओर से कुल 1595 मतदान
केंद्र बनाए गए थे, जिनमें से 1025 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया था। मतदान की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी तथा प्रत्येक बूथ पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई। सुबह मतदान शुरू होते
ही मतदाता उत्साहपूर्वक केंद्रों पर पहुंचने लगे। महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी इस बार मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया। 25 वर्षों बाद चोरमारा गांव के मतदान केंद्रों पर पहली बार ग्रामीणों ने मतदान किया।
लोगों ने इस अवसर को लोकतंत्र के उत्सव के रूप में मनाया और उल्लासपूर्ण वातावरण में मतदान किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि पूरे जिले में औसतन 69.34 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। शाम 5 बजे तक कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं
की लंबी कतारें लगी रहीं। मतदान के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। जिले के ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक मतदाताओं में लोकतंत्र के प्रति गहरा उत्साह झलकता रहा। मतदान समाप्ति के साथ ही अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं, जब यह तय होगा कि जमुई जिले की चारों सीटों पर मतदाताओं ने किस प्रत्याशी के पक्ष में फैसला सुनाया है।




