
संवाददाता/साहेबगंज – गुरुवार को प्रखंड सभागार राजमहल में जल सहिया के साथ प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सुर्यनारायण चौधरी ने की। उन्होंने सभी जल सहिया से उनके-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की बारीकी से जानकारी ली तथा कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जल सहिया का मानदेय कार्य मूल्यांकन के आधार पर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि “सभी जल सहिया अपने दायित्वों का शत-प्रतिशत निर्वहन करें ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रभावी रूप से धरातल पर उतारी जा सकें।बैठक में मनरेगा बीपीओ गगन बापू ने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समिति का दायित्व है की जल स्रोतों की नियमित निगरानी, खराब पड़े हैंडपंप व पाइपलाइन की सूचना त्वरित उपलब्ध कराना, साफ-सफाई व स्वच्छता के प्रति समुदाय को जागरूक करना,जल की गुणवत्ता की जांच कर दूषित जल की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों तक भेजना। उन्होंने बताया कि इन सभी कार्यों से ग्रामीण स्वास्थ्य सुरक्षा मजबूत होगी तथा बीमारियों के खतरे में कमी आएगी।इस बैठक में पूनम सिंह, रेखा देवी, सोना मरांडी, सरला देवी सहित अनेक जल सहिया उपस्थित रहीं। सभी ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं और प्रगति से संबंधित जानकारी साझा की।प्रखंड प्रशासन द्वारा इस समीक्षा बैठक को जल एवं स्वच्छता से जुड़ी योजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं परिणामकारी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।




