जिले में लंबित राजस्व वादों, भू-अर्जन कार्यों तथा बंदोबस्ती से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक।
लखीसराय

लखीसराय – शुक्रवार दिनांक 21.11.2025 को जिला पदाधिकारी, लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्त्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के सभी अंचल अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में लंबित राजस्व वादों, भू-अर्जन कार्यों तथा बंदोबस्ती से संबंधित प्रगति की विस्तृत समीक्षा करना था ताकि आमजन से जुड़े राजस्व मामलों का त्वरित एवं पारदर्शी निष्पादन सुनिश्चित किया जा सके।
जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों से राजस्व से संबंधित लंबित वादों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक वाद का विधिसम्मत, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी ने कहा कि राजस्व वादों का लंबित रहना आम लोगों को अनावश्यक परेशानी में डालता है, अतः समाधान की प्रक्रिया को तेज, पारदर्शी और जनहितकारी बनाया जाए।
बैठक में भू-अर्जन (Land Acquisition) की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचल अधिकारियों और अभियंत्रण शाखा को निर्देश दिया कि भू-अर्जन मामलों में आवश्यक रिपोर्टिंग प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाए और जिन परियोजनाओं पर कार्य प्रगति में है, उन्हें समय-सीमा के भीतर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि अधिग्रहण में किसी प्रकार की शिथिलता या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि इससे विकास योजनाओं की गति प्रभावित होती है।
इसके अतिरिक्त, बंदोबस्ती कार्य एवं राजस्व महा अभियान की दैनिक रिपोर्टिंग की भी समीक्षा की गई।उन्होंने कहा कि राजस्व महा अभियान सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है, जिसका उद्देश्य भूमि अभिलेखों का अद्यतन, त्रुटि-सुधार, एवं आम लोगों को उनकी भूमि से संबंधित दस्तावेज सहजता से उपलब्ध कराना है। इस अभियान के तहत की जा रही गतिविधियों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट सटीक एवं समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फील्ड में सक्रिय रहकर जनहित से जुड़े राजस्व कार्यों की निकट से निगरानी करें। उन्होंने कहा कि राजस्व प्रशासन की दक्षता से ही जनता का विश्वास मजबूत होता है, इसलिए प्रत्येक कार्य में पारदर्शिता, तत्परता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री पम्मी रानी, नजारत उपसमाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।




