जिला उपायुक्त हेमंत सती के निर्देश पर अवैध गैस सिलेंडर भंडारण करने वालों पर हुई छापामारी।
साहेबगंज

संवाददाता/साहेबगंज- शनिवार को उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा शोभनपुर भट्टा स्थित संगीता स्वयं सहायता समूह एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह संचालित राशन दुकानों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने राशन डीलरों से राशन कार्ड डिलीटेशन की स्थिति तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत उड़ान पोर्टल से मिलने वाली सब्सिडी की जानकारी ली।इस दौरान उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि उज्ज्वला सब्सिडी समय पर नहीं प्राप्त हो रही है, जिस पर उपायुक्त
ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए।इसके उपरांत उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों का निरीक्षण किया तथा ठोस कचरा पृथक्करण केंद्र का भी अवलोकन किया और वहां की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान मिली सूचना के आधार पर उपायुक्त के निर्देशानुसार महादेवगंज स्थित दो जनरल स्टोरों में अवैध गैस सिलेंडर भंडारण के मामले में त्वरित छापामारी की गई।इस छापामारी में सैलुद्दीन अंसारी के दुकान से 10 HP गैस सिलेंडर,काशिम अंसारी के दुकान से 18 HP गैस सिलेंडर बरामद किए गए।सभी सिलेंडरों को संबंधित थाना द्वारा जप्त किया गया है तथा उपायुक्त ने आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।




