जिला पदाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र द्वारा बड़हिया क्षेत्र में टाल क्षेत्र का निरीक्षण।
लखीसराय

लखीसराय – सोमवार दिनांक 10.11.2025 को जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र द्वारा बड़हिया क्षेत्र में टाल क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने वहां उत्पन्न जलजमाव की स्थिति का स्थलीय अवलोकन किया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने पाया कि पानी का जमाव बना हुआ है, जिससे किसानों को खेती करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिला पदाधिकारी श्री मिश्र ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूर्णतः संवेदनशील है। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत जल्द विभागीय स्तर पर आवश्यक पहल शुरू कर दी जाएगी तथा तकनीकी विशेषज्ञों की टीम को स्थल पर भेजकर जल निकासी से जुड़ी बाधाओं की पहचान करने का निर्देश दिया जायेगा एवं आवश्यक उपकरण और मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर बहुत जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बड़हिया क्षेत्र के प्रभावित हिस्सों में जलजमाव की समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से भी अपील की कि प्रशासनिक प्रयासों में सहयोग दें और किसी भी प्रकार की असुविधा या समस्या की जानकारी जिला प्रशासन को तुरंत दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।




