जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में लखीसराय शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान।
लखीसराय

लखीसराय – जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक लखीसराय श्री अजय कुमार के नेतृत्व में लखीसराय शहर में व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया गया। यह अभियान मुख्यतः लखीसराय रेलवे स्टेशन से पंजाबी मोहल्ला के क्षेत्र में चलाया गया।

अभियान के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला परिषद द्वारा दुकानदारों को विधिवत रूप से दुकानें आवंटित की गई हैं, परंतु कुछ दुकानदार दुकान की सीमा के बाहर फुटपाथ पर भी सामान रखकर उसे बेचते हैं। इससे पैदल यात्रियों का आवागमन बाधित होता है और वाहन चालकों को सड़क पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती, जिसके कारण जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जिला पदाधिकारी ने सभी दुकानदारों से सौहार्दपूर्ण अपील की कि वे अपनी दुकान की निर्धारित सीमा के भीतर ही सामान रखें और फुटपाथ को राहगीरों के लिए खाली छोड़ें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि स्वच्छ और व्यवस्थित बाजार न केवल नागरिकों की सुविधा के लिए आवश्यक है, बल्कि व्यापारियों के व्यवसाय के लिए भी अनुकूल वातावरण बनाता है।
अभियान के दौरान यह सकारात्मक दृश्य देखने को मिला कि अधिकांश दुकानदारों ने जिला प्रशासन के आग्रह को तुरंत माना और स्वेच्छा से अपने सामान को दुकान के अंदर कर लिया। जिन कुछ दुकानदारों ने प्रारंभिक रूप से सहयोग नहीं किया, उनके कबाड़ एवं अतिरिक्त सामान को सांकेतिक रूप से हटाया गया, जिससे उन्हें नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया जा सके। प्रशासन का उद्देश्य दंड देना नहीं, बल्कि व्यवस्था और जनहित को प्राथमिकता देना है।
अतिक्रमण की नियमित निगरानी के लिए 20 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। यह टीम निरंतर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी दुकानदार सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पहले जुर्माना लगाया जाएगा तथा लगातार उल्लंघन की स्थिति में दुकान आवंटन रद्द करने तक की कार्रवाई की जाएगी।
आज के अभियान में दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह अभियान पूरी तरह सकारात्मक और सफल रहा। कई दुकानदारों ने न केवल सामान को अंदर कर लिया बल्कि कुछ ने अपनी दुकानें बंद रखकर भी अभियान में सहयोग दिया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री शिवम कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।





