बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला मद्यनिषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस बड़े उत्साह, व्यापक जनभागीदारी एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ मनाया।

लखीसराय

लखीसराय – बुधवार दिनांक 26 नवंबर 2025 को लखीसराय जिला मद्यनिषेध विभाग द्वारा नशा मुक्ति दिवस बड़े उत्साह, व्यापक जनभागीदारी एवं सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं, जीविका समूहों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकगण, जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों की सक्रिय उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को एक व्यापक सामाजिक अभियान का स्वरूप प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 08:30 बजे आर. लाल कॉलेज, लखीसराय से गांधी मैदान तक निकाली गई विशाल प्रभात–फेरी के साथ हुई। प्रभात फेरी में शामिल छात्र-छात्राओं, जीविका दीदियों तथा आमजन ने नारे, पोस्टर, बैनर एवं जागरूकता संदेशों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाया। इस अवसर पर आर. लाल कॉलेज लखीसराय में जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं आमजन को संबोधित किया तथा नशे से दूर रहने की अपील की। तत्पश्चात् कॉलेज परिसर से एक सुसंगठित प्रभात फेरी निकाली गई, जो गांधी मैदान पहुँच कर संपन्न हुई। जिला पदाधिकारी लखीसराय श्री मिथिलेश मिश्र ने संबोधित करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण में जनसहभागिता एवं सामुदायिक चेतना अत्यंत महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बिहार सरकार के माननीय मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव तथा मुख्य सचिव, बिहार श्री प्रत्यय अमृत द्वारा Live Video Streaming के माध्यम से राज्यस्तरीय संबोधन दिया गया।माननीय मंत्री महोदय ने अपने प्रेरक संदेश में कहा “इरादा जब नेक हो और नियत साफ हो, तो कठिनाइयों से लड़ना बड़ी बात नहीं होती। शराबबंदी सामाजिक हित में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है, जिसे राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से लागू कर रही है।” उन्होंने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनावों के दौरान मद्यनिषेध विभाग के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की तथा बताया कि विभाग की उपलब्धियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी सराहा गया है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के निर्माण में सामुदायिक सहयोग एवं जनजागरूकता सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत ने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी ने अनेक परिवारों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है। उन्होंने जीविका समूहों की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं की भागीदारी ने शराबबंदी अभियान को जनांदोलन का स्वरूप प्रदान किया है। नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार द्वारा संविधान की प्रस्तावना का वाचन एवं नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई। उन्होंने कहा कि नशे से मुक्त होकर ही समाज, परिवार और व्यक्ति स्वस्थ एवं सशक्त बन सकते हैं। इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, वरीय उप समाहर्ता सह जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुश्री प्राची कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती वंदना पाण्डेय, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विभा कुमारी, तथा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सुश्री नैंसी मुर्मू सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!