झाझा में छाता पर्व के अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ।
जमुई झाझा

जमुई (झाझा) — आदिवासी क्षेत्रवासियों के प्रमुख पर्व छाता पर्व के उपलक्ष्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी झाझा प्रखण्ड क्षेत्र के करहरा पंचायत के आस्ता गांव स्थित गणेशाडीह खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को पूर्व मुखिया राधे यादव, उपमुखिया बजरंगी यादव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाजों एवं मंगल गीतों के साथ की गई। उद्घाटन के पश्चात पहले दिन का पहला मैच कुम्हेनी बनाम बरमसिया टीम के बीच खेला गया, जिसमें बरमसिया टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से जीत दर्ज की। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया है। सभी टीमों को दो समूहों में बाँटा गया, जिनमें से 8 टीमें पहले राउंड में विजयी होकर अगले चरण में पहुँचीं। बुधवार को इन 8 टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे, जिसके बाद दो विजेता टीमें फाइनल मैच में आमने-सामने होंगी। आयोजन समिति न्यू सुपर सपोर्टिंग क्लब गणेशाडीह के सदस्यों — संतोष, अजित, राम, शिवलाल एवं सुदेव — ने बताया कि प्रत्येक मैच की अवधि 20-20 मिनट रखी गई है ताकि सभी टीमों को खेलने का समान अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और छाता पर्व के पारंपरिक उत्सव को खेल भावना से जोड़ना है। मैदान में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रामीणों के साथ-साथ आस-पास के पंचायतों से भी दर्शक बड़ी संख्या में पहुँचे। पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है, और फाइनल मैच को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह चरम पर है।




