हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का निरीक्षण, औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन पर CM ने दिए निर्देश।
पटना

पटना – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर विभिन्न औद्योगिक इकाइयों—न्यू जील सीजनल वियर प्राइवेट लिमिटेड, कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और ब्रिटानिया
इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड—का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने उत्पादन, रोजगार और सुविधाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी अधिकारियों और प्रबंधन से प्राप्त की। न्यू जील सीजनल वियर में उन्होंने वस्त्र निर्माण प्रक्रिया और
कार्यरत कर्मियों की संख्या के बारे में जानकारी ली तथा टेलरिंग कार्य में लगे कर्मियों से बातचीत की। इसके बाद कॉम्पीटेंस एक्सपोर्ट में तैयार हो रहे विभिन्न प्रकार के जूतों, उपयोग होने वाले कच्चे माल और बाजार की मांग
संबंधी विवरण का अवलोकन किया। सीएम ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का भी निरीक्षण किया, जहाँ अधिकारियों ने बताया कि यहां निर्मित बिस्कुट और कुकीज़ न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी भेजे
जाते हैं। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास को और गति देने तथा अधिक से अधिक रोजगार सृजन सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक
निर्देश दिए। इस अवसर पर विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर
कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, वैशाली की डीएम वर्षा सिंह सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।



