गोपालपुर में छापेमारी में कार से 840 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार।
जमुई

जमुई- बिहार में शराबबंदी कानून को कड़ाई से लागू करने की दिशा में जमुई उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरा प्रखंड के गोपालपुर क्षेत्र से एक कार में लदी 840 बोतल (315 लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने पूरे तस्करी नेटवर्क की जांच तेज कर दी है। यह कार्रवाई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर उत्पाद थाना प्रभारी गौरीशंकर कुमार के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार तस्करों की पहचान नंदकिशोर सहनी, निवासी रैथनी गांव, थाना–सकरा, जिला–मुजफ्फरपुर एवं अजीत कुमार राय, निवासी वेलपाड़ा, थाना–घनश्यामपुर, जिला–दरभंगा के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से अवैध शराब की बड़ी खेप जमुई होते हुए बिहार के अन्य जिलों में भेजी जा रही है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित की गई और खैरा के गोपालपुर इलाके में सघन निगरानी शुरू की गई। निगरानी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोका और तलाशी के दौरान उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि शराब झारखंड के गिरिडीह से दरभंगा
ले जाई जा रही थी, जहां इसे उच्च दर पर बेचे जाने की योजना थी। उत्पाद विभाग दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रहा है, ताकि इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों व सप्लाई चेन की जानकारी प्राप्त की जा सके। विभाग का कहना है कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। विभाग ने कहा है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और शराब तस्करी पर पूरी तरह नकेल कसने का प्रयास जारी है।




