गांधी मैदान में शपथ ग्रहण की तैयारियों का सीएम ने लिया जायज़ा, 20 नवम्बर को प्रस्तावित है नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह।
पटना

पटना- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को गांधी मैदान पहुंचकर राज्य में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को आयोजित होने वाला है। मुख्यमंत्री ने स्वयं मंच पर जाकर वीआईपी, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के लिए की जा रही बैठने की व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाओं को बारीकी से परखा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथियों, नवनिर्वाचित विधायकों, वरिष्ठ नेताओं तथा बड़ी संख्या में आने वाले आम नागरिकों के लिए पर्याप्त बैठने की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही सुरक्षा प्रबंधों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा, पेयजल, बिजली आपूर्ति और पार्किंग जैसी आवश्यक सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियाँ समय पर और उच्च स्तर की हों ताकि समारोह
में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के मुख्य मंच, आगंतुक दीर्घा, मीडिया व्यवस्था और सुरक्षा बैरिकेडिंग सहित हर बिंदु पर वस्तुनिष्ठ जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री नितिन नवीन, मंत्री संजय सरावगी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, डीजीपी विनय कुमार, गृह एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार
चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त अनिमेष परासर, पटना रेंज के आईजी जीतेन्द्र राणा, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक और सुचारु बनाने के लिए सभी विभाग पूर्ण समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।




