एनडीए की प्रचंड जीत के बाद आज गांधी मैदान में शपथ लेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अमित शाह सहित कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद।
पटना

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसी क्रम में आज, 20 नवम्बर, राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निवर्तमान मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र का असली मालिक जनता होती है, और जनता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि बिहार के डबल इंजन की सरकार, यानी नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की प्रमाणित जोड़ी, पर उनका विश्वास कायम है। उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक आकलनों को पीछे छोड़ते हुए एनडीए की ऐतिहासिक जीत हुई है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बाद आज मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कई शीर्ष नेता शामिल होने वाले हैं। उन्होंने विनम्र भाव से कहा, “मैं तो पार्टी का एक सिपाही हूँ, जो आदेश मिलेगा वही करूंगा।” एनडीए की जीत के बाद पूरे राज्य में नए कार्यकाल को लेकर उत्साह का माहौल है, जबकि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।



