
पटना – दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद पूरे बिहार में सुरक्षा एजेंसियाँ सतर्क हो गई हैं। पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर मुजफ्फरपुर रेल ज़ोन के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे थाना क्षेत्रों में विशेष जाँच अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जंक्शन, मोतीपुर, हाजीपुर, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा सहित सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। रेलवे पुलिस (जीआरपी) और आरपीएफ की संयुक्त टीम स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय और पार्किंग क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही है।
सुरक्षा जांच के दौरान स्निफर डॉग स्क्वॉड की सहायता से यात्रियों के सामान और छोड़े गए बैगों की गहन जाँच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
यात्रियों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। स्टेशन परिसर में संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी तैयार रखा गया है ताकि किसी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया दी जा सके। मुजफ्फरपुर रेल अधीक्षक ने बताया कि यात्रियों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें और जांच में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस बीच, यात्रियों के बीच हल्की चिंता का माहौल जरूर देखा गया, लेकिन बढ़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था से लोगों को भरोसा मिला है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।




