डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित हुआ स्वीप कार्यक्रम, लोकगीत और नुक्कड़ नाटक से दी गई मतदान की प्रेरणा।

लखीसराय- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एवं स्वीप कोषांग की नोडल पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) श्रीमती बंदना पांडेय की देखरेख में स्वीप कार्यक्रम के तहत बुधवार को लखीसराय के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लाली पहाड़ी पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली बनाई गई। वहीं उच्च विद्यालय बड़हिया के शिक्षक सह स्वीप आइकॉन नरेश कुमार के नेतृत्व में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया और “चलो वोटवा गिरावे ए साजनी…” जैसे गीतों के माध्यम से मतदान के महत्व पर संदेश दिया।
कार्यक्रम में लखीसराय के प्रसिद्ध लोकगायक पंकज भारती ने “करिहा मतदान के सम्मान बबुआ, इक्को वोट नहीं छुटे तोहार बबुआ…” जैसे लोकगीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया।
जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने भी गीत गुनगुनाते हुए मतदान की अपील की और उपस्थित लोगों को सामूहिक मतदाता शपथ दिलाई।
डीएम मिश्र ने कहा कि “लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक को मतदान करना चाहिए। बाहर से आए मतदाताओं को समझाएं कि वे मतदान के बाद ही वापस जाएं।” उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।
कार्यक्रम में सूर्यगढ़ा विधानसभा संख्या 167 एवं लखीसराय विधानसभा संख्या 168 के जेनरल पर्यवेक्षक, व्यय पर्यवेक्षक एवं पुलिस पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। उन्होंने स्वीप के तहत आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल सराहनीय एवं प्रेरणादायक है।
इसके बाद श्रीमती बंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया। यह रैली लाली पहाड़ी से मुख्य मार्ग तक निकाली गई, जिसका संचालन स्वीप कोषांग के कर्मी सह जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए श्रीमती पांडेय ने कहा कि “हर घर तक मतदाता पर्ची पहुंचना सुनिश्चित किया जाए। किसी मतदाता को कोई असुविधा हो तो तुरंत वरीय पदाधिकारी को सूचित करें।”
कार्यक्रम में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनिता कुमारी, मैनेजर पंकज कुमार, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, स्वीप आइकॉन रणवीर कुमार, सुश्री आंशिक शांडिल्य, नरेश कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, प्रखंड समन्वयक डिम्पल कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका निशा कुमारी, सुजाना वर्मा, सोनी, स्नेहलता, प्रीति कुमारी समेत दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जीविका दीदी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।




