डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में एसिड विस्फोट में तीन सफाईकर्मी झुलसे, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने अस्पताल पहुँचकर ली स्थिति की जानकारी।
पटना

पटना – डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) स्थित प्रयोगशाला में आज सुबह सफाई के दौरान एक एसिड की बोतल अचानक फट गई, जिसमें तीन सफाईकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद घायलों को तत्काल पटना के अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका उपचार जारी
है। घटना की जानकारी मिलते ही बिहार सरकार के कृषि मंत्री रामकृपाल यादव अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर सीधे अस्पताल पहुँचे। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मंत्री यादव ने विश्वविद्यालय प्रशासन को भी निर्देशित किया कि घायल सफाईकर्मियों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता व सहयोग प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा “ये हमारे अपने लोग हैं, विश्वविद्यालय की व्यवस्था संभालने वाले कर्मवीर। सरकार पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। घायलों के उपचार में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।” उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को दुर्घटना की गहन जाँच कराने का निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों, इसके लिए सभी प्रयोगशालाओं में सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और उनके परिवारों को आश्वस्त किया कि सरकार तथा कृषि विभाग हर कदम पर उनके साथ हैं।



